|
रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट |
लॉकडाउन खुलते ही रोहित शर्मा का होगा फिटनेस टेस्ट , फ़ैल हुए तो बढ़ेगी मुश्किलें
जैसा की हम सब जानते है की पूरी दुनिया में कोरोना वायरस अपना पैर पसार चूका है। इसी के बिच खबर आ रही है की इंडिया क्रिकेट टीम के वाईस कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वो नूज़ीलैण्ड में मैच के दौरान लगे चोट से उभर चुके है। कोरोना वायरस ने उनके क्रिकेट में वापसी पर थोड़ी ब्रेक लगा दी है। जैसा कि हम सब जानते है कि इंडियन टीम में जगह बनाने के लिए फिटनेस टेस्ट से गुजरना होता है। रोहित शर्मा को भी टीम में वसपसी या टीम से जुड़ने के लिए फिटनेस टेस्ट देना होगा तभी वो इंडियन टीम में वापसी पाएंगे।
|
The hitman rohit sharma |
नूज़ीलैण्ड में चोट लगने के बाद रोहित शर्मा लगातार टीम से बहार चल रहे थे। इसके कारन उनका चयन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैचों में भी नहीं हुआ था। लेकिन इस कोरोना वायरस के वजह से सभी की मुस्किले बढ़ गयी है। हालाँकि रोहित शर्मा वापसी कर सकते थे लेकिन इस कोरोना वायरस के वजह से उनको फिर फिटनेस टेस्ट देना होगा। उन्होंने सोशल मीडिया में बताया है की वे लॉक डाउन के फैसले से पहले खेलने के लिए एक दम फिट थे।
|
Sports news |
पहले फिटनेस टेस्ट में पास करना होगा
रोहित शर्मा बताते है की इसके भी लॉक डाउन खुलेगा तो वो सबसे पहले उन्हें सेण्टर जाना होगा जहां उनका फिटनेस टेस्ट होगा। अगर वो फिटनेस टेस्ट में पास होने तभी उनको इंडियन टीम में खेलने को जगह मिलेगी। अगर वो टेस्ट में फ़ैल हो जाते है तो उन्हें टीम में जगह नहीं मिलेगी।
|
Sports update |
रोहित शर्मा आगे कहते है कि वे इंडियन टीम के सभी प्लेयर्स को मिस कर रहे है। वे अपने टीम मेंबर्स को बहुत मिस कर रहे है। वे सब एक टीम मेंबर्स होने के साथ साथ बहुत अच्छे दोस्त भी है। वे सभी से संपर्क बनाये रखने की कोसिस करते है।
|
Rooooo hitman |
टीम एक परिवार की तरह है
जब हम इंडियन टीम के लिए खेलते है तब हम साल के 365 दिन में से 300 दिन सब साथ में रहते है खेलते है यात्रा करते है तब सब हम एक परिवार की तरह रहते है। तो मैं कोसिस करूँगा की सबसे पहले जाकर उनसे मिलूंगा ार फिर ग्राउंड में बॉल और बात के साथ बाटे करूँगा।
|
The super hitman sharma |
Students Patshala
Author & Editor
Welcome to this blog and get knowledge
Hellouuuuuuuuu
जवाब देंहटाएंVery nice work
जवाब देंहटाएं