हमें दसवीं कक्षा के बाद क्या करना चाहिए
अक्सर होता है की जब बच्चे नवमी कक्षा में होते हैं तो उनसे बोर्ड क्लास मतलब दसवीं क्लास का pressure होता है की हमें दसवीं क्लास में अच्छे नंबर लाना है। बहुत से बच्चे ऐसे सोचते है की अभी इ 9 में है तो क्यों न एक साल मस्ती कर ले फिर बोर्ड में तो जाना ही है। चलो ठीक है बच्चे नवमी से पास हो गए दसवीं में गए और वह भी पास हो गए। जो बच्चे सीरियस हो कर पढ़े है उनका अच्छा नंबर आएगा लेकिन जो की टाइम पास करने के लिए पढ़ेते है उनका तो कम नंबर आएगा ही। यहाँ तक तो ठीक है चलो जीवन का एक पड़ाव कम्पलीट कर लिए लेकिन अब इसके बाद क्या।
जी हाँ confusion होना लाजमी है की अब इसके बाद क्या करें।
बहुत सरे बच्चे यही पर ही गलती करते है कि अब ग्यारवी में कोन सा विषय लेकर पढ़ें क्युकी student लाइफ का दूसरा पड़ाव होता है और इसी से वो अपना भविष्य बनाते है।
बच्चो को वही सब्जेक्ट का चयन करना चाहिए जिस पर उनका इंटेरेस्ट रहता हो यहाँ पर यह नहीं देखना चाहिए की कोन सा विषय में ज्यादा स्कोप है क्युकी अगर स्कोप के पीछे भागें तो जिस पर काम करने का मन ही नहीं होगा तो भला उसमे कोई काम कैसे करेगा।
इसीलिए जो विषय पसंद हो वही विषय का चयन करना चाहिए।
जी हाँ अगर सही समय में डिसिशन सही नहीं लिया तो फिर बाद में पछतावा होगा की कास हमने उसी समय सही decision लिया होता।
Career Options
विज्ञानं (Science):-
सभी विद्यार्थीयो के लिए सबसे पसंदीदा स्ट्रीम विज्ञानं होता है। सभी बच्चे चाहते है की वो विज्ञानं विषय लेकर उसके बै में पढ़े। विज्ञानं चयन करने सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आगे जाकर बच्चो को बिज्ञान के अलावा दूसरा विषय का भी चयन कर सकते है। इस विषय के अंतर्गत आप maths, chemistry, physics, biology. का अध्ययन होता है।
कॉमर्स (Commerce):-
अगर किसी बच्चे को व्यापर में इंटरेस्ट हो तो उसे कॉमर्स चयन करना सही होगा। कॉमर्स के साथ वे बिज़नेस , एकाउंटिंग , बैंकिंग , GST , marketing , इत्यादि का पढाई किया जाता है।
आर्ट (Art) :-
आज के दौर पे आर्ट बहुत ही चहिता विषय है। क्युकी इस विषय में बच्चो के अंदर निहित कला को उभरता है। इस विषय में और भी अनेक विषय पढ़ाये जाते है जो बिना किसी सरकारी नौकरी के अपने कला के माध्यम से अपना जॉब खुद सुरु कर सकता है। जैसे म्यूजिक, पेंटिंग आदि।
इस विषय में हिस्ट्री, भूगोल , नागरिक शाश्त्र , अर्थ शाश्त्र , राजनितिक शाश्त्र , इत्यादि।
Read more careers on : https://www.jagranjosh.com/search/what-after-10th_career
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt, Please let me know